दुबई में जॉब कैसे पाए
हर कोई चाहता है की वो दुसरे देशो में जाकर job करे. दुसरे देशो में job करने से आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है. क्योंकि यहाँ पर आपको salary बहुत ज्यादा मिल जाती है, हम बात करे Dubai की, तो यहा पर आपको बहुत ही अच्छी salary मिल जाती है, जो आप किसी और अन्य देश में नहीं पा सकते है. दुबई में अगर आप जॉब करते है तो आपको ऐसी और भी बहुत सारी सुविधा मिलती है तो आप किसी और देश में जाकर नहीं पा सकते है. What's doing for job: Dubai में job करने के लिए आपको सबसे पहले Graduation करना होगा. ग्रेजुएशन करने से किसी को भी बहुत आसानी से जॉब मिल जाती है. इसके बाद आपको दुबई में जॉब करने के लिए अच्छी सी कोई skills को सीखना होगा, Passport: दुबई में job के लिए आपको सबसे पहले Dubai जाने के लिए Passport की भी जरूरत होगी, passport के लिए आप अपने आस पास की किसी भी एक पासपोर्ट एजेंसी में जाकर उनसे संपर्क कर के अपने लिए पासपोर्ट बनवा सकते है, आप इसके लिए online आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट बनाने की Website पर जाकर वहा अपनी सारी information को डाल कर अपने लिए पासपो...