दुबई में जॉब कैसे पाए
हम बात करे Dubai की, तो यहा पर आपको बहुत ही अच्छी salary मिल जाती है, जो आप किसी और अन्य देश में नहीं पा सकते है. दुबई में अगर आप जॉब करते है तो आपको ऐसी और भी बहुत सारी सुविधा मिलती है तो आप किसी और देश में जाकर नहीं पा सकते है.
What's doing for job:
Dubai में job करने के लिए आपको सबसे पहले Graduation करना होगा. ग्रेजुएशन करने से किसी को भी बहुत आसानी से जॉब मिल जाती है. इसके बाद आपको दुबई में जॉब करने के लिए अच्छी सी कोई skills को सीखना होगा,
Passport:
दुबई में job के लिए आपको सबसे पहले Dubai जाने के लिए Passport की भी जरूरत होगी, passport के लिए आप अपने आस पास की किसी भी एक पासपोर्ट एजेंसी में जाकर उनसे संपर्क कर के अपने लिए पासपोर्ट बनवा सकते है,
आप इसके लिए online आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट बनाने की Website पर जाकर वहा अपनी सारी information को डाल कर अपने लिए पासपोर्ट का आवेदन कर सकते है.
Job Visa:
Passport बन जाने के बाद आपको अपने लिए दुबई का एक Visa भी बनवाना होगा, आप अपने लिए एक visa बनवा सकते है. उस वीसा के बन जाने के बाद आप दुबई में जाकर job को कर सकते है,
Seach platform for Job:
Dubai में Job करने के लिए आप किसी Job Consultancy की मदद ले सकते है, यह कंसल्टेंसी आपको बहुत ही आसानी से दुबई में जॉब को सर्च करके दे सकती है. इसका कारण यह है की इन कंसल्टेंसी का हर कंपनी के साथ संपर्क होता है, जिस वजह से इनके पास सभी देशों में निकलने वाली job की जानकारी रहती है,
इसके अलावा आप LinkedIn का भी इस्तेमाल करके जॉब को सर्च कर सकते है. LinkedIn पर job को सर्च करने के लिए आपको सबसे पहले इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा,
इन ऑनलाइन जॉब प्लेटफार्म की मदद से आप उन कंपनी में अपना CV भी भेज सकते है जहाँ employee की Requirments हो, CV भेजने के बाद आपको वो company job दे सकती है. अगर आपका CV कंपनी की Requirement पर खरा ऊतरता है तो वो आपको job पर रख लेती है,
Best job for men:
लोगों के मन में हमेशा यह सवाल रहता है की Dubai में अच्छी नौकरी कौन सी होती है, तो इसका जबाब बड़ा ही सिंपल है चुकी दुबई में जो भी जॉब है उन पर आपको High Salary मिलती है. जो की india आकर और भी बढ़ जाती है तो इस कारण से वहाँ सभी जॉब अच्छी ही है जैसे.
Security Guard
Driver
Hotel
Helper
Accountant
तो आपको Dubai में अच्छी जॉब ढूढने की वजह वह जॉब करना चाहिए जिसमे आप अच्छे है ताकि आप और भी अधिक salary प्राप्त कर सके, क्योंकी दुबई में talented लोगों को हमेशा ही ज्यादा salary दी जाती है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें