Kelwa Beach, Beauty of Nature


 Kelwa Beach, The Beauty of Nature (समुन्द तट)!

Kelwa Beach पालघर से करीबन 10 किमी की दूरी पर है। महाराष्ट्र के पालघर क्षेत्र में, Kelwa Beach साल भर में कई पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां पर आप प्रसिद्ध शांता देवी मंदिर और समुद्र तट पर कुछ जलमग्न किलों आदि को देख सकती हैं। यह मुम्बई के आसपास लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है।

केलवा beach 🏖️ कैसे पहुंचे?

केलवा beach मुंबई से 103 km और पालघर से लगभग 10 km की दूरी पर हैं। 
पालघर रेलवे स्टेशन से हर समय टैक्सी🚖 उपलब्ध हैं केलवा तट के लिए। इसके अलावा रोडवेज बस भी मौजूद हैं।
जो कुछ समय में आपको केलवा तट पहुंचा देंगे।

केलवा beach 🏖️ की विशेषताएं!

केलवा तट काफी साफ सुथरा Beach में से एक हैं। हर समय वहा सफाई का विशेस इंतजाम रहता हैं।
केलवा beach से पहले शीतला माता का मंदिर है, जहा लोग श्रद्धा से पूजन करते हैं और केलवा तट के लिए प्रस्थान करते हैं।
खाने पीने का भी विशेष इंतजाम है, आपको वहा कई तरह के मिनी होटल मिल सकते हैं।
बच्चो के खेलने का भी काफी तरह का इंतजाम है।

नेचुरल beach, केलवा तट!

केलवा beach पर काफी लंबे खूबसूरत पेड़ लगे हैं, जहा आप इंजॉयमेंट कर सकते हैं।
समुंद्र तट से काफी खूबसूरत मन मोहक हवा चलती रहती हैं।
वहा का एनवायरमेंट काफी खूबसूरत और मनमोहक हैं।
समुंद्र का पानी काफी साफ सुथरा है, लोग काफी एंजॉयमेंट करते है।

पिकनिक स्पॉट, केलवा beach!!

केलवा beach पिकनिक स्पॉट के लिए काफी प्रसिद्ध हैं, लोग वहा पर खाने पीने का सामान ले जाते हैं और ग्रुप में बैठ कर काफी मस्ती करते हैं, बहुत से लोग वही पर birthday celebration करते हैं मित्रो के साथ।
इसके अलावा भी बहुत खास है केलवा beach, वहा पर कई तरह के कीला मौजूद हैं।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Elephanta cave temple.

Burj khalifa, Beauty of Dubai

Beautiful City Dubai